जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित विपणन शाखा केन्द्र पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित राजकीय बाजरा क्रय केन्द्र का मंगलवार को एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा बाजरा किसानों को क्रय केन्द्र पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
इस दौरान कृषक अनिल कुमार व बलिस्टर यादव निवासी सब्बलपुर द्वारा 44.5 कु0 बाजरा की तौल कराई गई। उपजिलाधिकारी ने केन्द्र पर पहली बार बाजरा की खरीद पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के कृषक बाजरा/ज्वार/धान के संचालित क्रय केन्द्रों पर अपने उपज की बिक्री कर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बाजरा/ज्वार/धान क्रय के सम्बन्ध में समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी केन्द्र प्रभारी बैनर में अंकित अपना मो0नम्बर खरीद अवधि में ऑन रखेंगे। यदि मो0नम्बर बन्द पाया गया, तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। केन्द्र पर आये हुए अन्नदाताओं का सम्मान किया जाय तथा केन्द्र पर आने के लिए कृषक बंधुओं को प्रोत्साहित किया जाय। उक्त मौके पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी शैलेश यादव, विपणन शाखा प्रभारी आशुतोष चौरसिया सहित कृषक मौजूद रहे।