Skip to content

त्योहारों पर भी देश के Front Line Workers के लिए परिवार से पहले है ड्यूटी

जमानिया। त्योहारों को हर कोई अपने परिवार के साथ मनाता है तब पुलिस‚ तहसील एवं चिकित्सा विभाग के लोग त्योहार को भूल अपने कर्तव्य के निर्वहन में लगे रहते है। लोगों कि सुरक्षा, सफाई और बिजली-पानी की जैसी मूलभूत जरूरतों का ख्याल रखते है। आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात है तो वही सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों की ड्यूटी दीपावली पर लगाई गई है।

त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी तिराहे‚ चौराहे सहित भीड़–भाड़ वाले इलाकों पर लगाई गई है। इसके अलावा होमगार्ड की तैनाती भी की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में टीम बना कर अपने बीट के साथ कस्बों में प्रमुख चौराहों-तिराहों पर मुस्तैद रहने के दिशा निर्देश दिये गये है।