Skip to content

प्रभारी निरीक्षक व इंस्पेक्टर क्राइम को दी गई विदाई

जमानिया। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी का स्थानांतरण होने के बाद शनिवार को कोतवाली में क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सहकर्मियों ने दोनों अधिकारियों को विदाई दी। उन्हें विभिन्न संगठनों ने भावभीनी विदाई दी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी को स्मृति चिन्ह देते हुए बेडमिंटन खिलाड़ी। 

कोतवाली परिसर में आयोजित सादे कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने कोतवाल महेन्द्र सिंह एवं इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी ने अल्प कार्यकाल में मृदु व्यवहार, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की जम कर तारीफ की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करने में दोनों ही अधिकारी कामयाब रहे। उन्होंने अपनी कार्यशैली से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया। कोतवाल महेन्द्र सिंह एवं इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी ने अधीनस्थ स्टाफ सहित क्षेत्र के आमजन से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। इस दौरान नवागत कोतवाल श्याम जी यादव ने भी उनका अभिवादन किया। इस मौके पर सभासद एजेज अहमद‚ पूर्व सभासद पंकज निगम‚ पूर्व ग्राम प्रधान बबलू सिंह‚ विरेन्द्र शर्मा‚ संजय रावत‚ गोविन्द कुमार‚ निरज कुमार‚ पूर्व कंपनी कमांडर पीसी दूबे‚ राकेश राय‚ अरविन्द सिंह‚ समाजसेवी चंदन तिवारी‚ समाजसेवी गिरधारी यादव‚ महंत राय‚ ज्वाय डेविड‚ कृष्णा वर्मा‚ दानिश आदि सहित कोतवाली के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।