जमानियां। कोतवाली में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित‚ गुणवक्तापूर्ण निस्तारण के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के भीतर गुणवक्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने कहा कि प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम की सहायता से कराया जाता है। कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस पर क्षेत्र के करीब 05 फरियादियों ने अपनी फरियाद रखी। जिसमें से एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने सभी मामलों में राजस्व एवं पुलिस टीम गठित कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सीओ विधि भूषण मौर्य‚ प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव‚ उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव‚ उपनिरीक्षक राजेश कुमार‚ मोहम्मद शाहीद‚ कुंज बिहारी‚ अरूण कुमार यादव‚ परवीन चौहान आदि मौजूद रहे।