Skip to content

सन शाइन पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट का हुआ समापन

जमानिया। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट का समापन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

एथलेटिक्स मीट में 100, 200, 400 मीटर दौड़‚ 400, 800 मीटर रिले रेस, लम्बी कूद, शाट-पुट, सैक रेस, थ्री लेग रेस, स्पून रेस और न्यूज़ पेपर रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं । प्रतियोगिता में विद्यालय के मर्करी हाउस, मार्स हाउस, वीनस हाउस और ज्यूपिटर हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट 2023 का ओवर आल चैंपियन ट्रॉफी जूपिटर हाउस ने जीता। पुरस्कार वितरण समारोह में, विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एचओडी. प्राइमरी विंग पूजा सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्‍यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार और विद्यालय के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर श्रीविजय सिंह, जय प्रकाश सिंह, बृजेश कुमार सिंह, कामरान खान, महेश्वर सिंह, अनिल सिंह, बलवंत सिंह, सुधीर कुमार राय, सदरे आलम अंसारी, पूनम सिंह इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित थे।