Skip to content

देव दीपावली को लेकर परशुराम जमदग्नि ऋषि आश्रम की तैयारियां हुई पूर्ण

जमानिया। हर साल की तरह इस साल भी माँ गंगा उत्तर वाहिनी पुजा व सेवा समिति के के तत्वावधान मे रविवार की साम 5 बजे से देव दिपावली व रंगोली प्रतियोगिता जमानियां कस्बा स्थित जमदग्नि-परशुराम घाट उर्फ बलुआ घाट पर धुमधाम से मानाया जाएगा।

रंगोली प्रतियोगिता मे जो भी बच्चे भाग लेने के इच्छुक हैं वो आज रविवार की सुबह 10 बजे से साय 4 बजे तक समिति के पास अपना नाम व पता दर्ज करा लें। और आपको बता दें कि पत्रा और पुजारी जी श्री शेषधर उपाध्याय ने बताया कि तिथि की हानी होने से पुर्णिमा आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो कर 27 तारीख की दोपहर 2:15 बजे खत्म हो जाएगा।इस ये देव दिपावली पुर्णिमा तिथि में आज मनाया जाएगा।

कार्यक्रम विवरण

रंगोली प्रतियोगिता सायं 5 बजे से 6:30 बजे ।
मां गंगा के घाट पर दिप उत्सव साय 6:30 बजे से रात्रि 8 बजे ।

मां गंगा की 108 बाती की भव्य आरती रात्रि 8 से 8:45 बजे ।
रंगोली प्रतियोगिता मे विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रसाद वितरण रात्रि 8:45 से 9:30 बजे ।

आवश्यक सुचना

1 – इच्छुक प्रतिभागी रंगोली प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है‚ अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
2 – रंगोली प्रतियोगिता मे 4 से 30 साल तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

तीन आयु वर्ग में विभाजित है प्रतियोगिता

1 – 4 से 10 वर्ष
2 – 11 से 20 वर्ष
3 – 21 से 30 वर्ष।