Skip to content

सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से नागरिक कई तरह की सेवाएं घर बैठे कर सकते हैं प्राप्त

गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से नागरिक कई तरह की सेवाएं जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, मैकेनिक, मैनपावर सर्विसेज, सैलून, नर्सिग, पेंटर टूर्स एण्ड ट्रेवल्स, मोबाइल रिपेयर, लाउन्ड्री आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते है। साथ ही सेवा प्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल अथवा सेवामित्र मोबाइल एप्लीकेशन या ट्रोल फ्री काल सेंटर नम्बर 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। सेवामित्र व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलंबन के अवसर प्राप्त हो रहा है। साथ ही इसमें डे वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध हो रहे है। यह व्यवस्था पेशेवरो को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाए प्रदान कर सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के अनुरूप है।