Skip to content

नारी एवं सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित की गई गोष्ठी

जमानिया। नगर के देवी दयाल मार्ग स्थित बुद्धम शरणम महाविद्यालय में गुरुवार की शाम नारी एवं सड़क को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक श्याम जी याद ने दीप प्रज्जवल कर किया और कहा कि कोई भी अराजक तत्व अगर आपके रास्ते का बाधक है तो पुलिस आपके साथ हर कदम पर खड़ी है। किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे। पुलिस को दोस्त समझकर अपनी हर छोटी बड़ी समस्या साझा करें। सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान सतर्क रहें। अगर आपके साथ ऐसा कुछ भी होता है तो तुरंत पुलिस को बताएं, समाधान कराया जाएगा। उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए झिझक को दूर करने का सुझाव दिया। आयोजित गोष्ठी में छात्र–छात्राओं को पुलिस अधिकारियों से अपनी बात साझा करने का मौका मिला‚ तो उन्होंने भी बिना किसी झिझक के अपने साथ होने वाली घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे, जिसका अधिकारियों ने जवाब भी दिया। इसमें सबसे अधिक सवाल स्कूल से निकलने पर छेड़खानी‚ साइबर अपराध‚ यातायात‚ सुरक्षा आदि से संबंधित रहे। जिसके बाद महाविद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने प्रभारी निरीक्षक को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मिथिलेश कुशवाहा‚ रविकांत सिंह‚ शिव चंदर कुशवाहा‚ नसीम अंसारी‚ श्रवण यादव‚ निकिता सिंह‚ विवेक तिवारी‚ आकाश कुमार गुप्ता‚ मोहम्मद अकरम रजा‚ मोहम्मद सैफ अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।