जमानियां। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की रात प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर के पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। पुलिस के पैदल गश्त को देखकर लोगों में हड़कंप मचा रहा । इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान सजाए दुकानदारों को चेतावनी दी।
गुरुवार की रात प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव एवं चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। कोतवाली से शुरू हुई गश्त विकासखंड तिराहा होते हुए कंकडवा घाट, कस्बा बाजार, पाण्डेय और फिर स्टेशन बाजार के बड़ेसर मोड़, रोडवेज बस स्टैंड, सब्जी मंडी व गांधी चौक आदि स्थान तक किया गया। स्टेशन बाजार के सड़क पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाजार में जाम की समस्या व आने जाने वाले राहगीरों का ध्यान रखते हुए दुकानदार सड़क पटरी पर अतिक्रमण न करें अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि स्टेशन बाजार का सब्जी मंडी मार्ग, गांधी चौक से राधा कृष्ण मंदिर मार्ग व गांधी चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग की सड़क पटरी पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे वाहन चालकों व पैदल आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।