जमानिया। थाना परिसर में शनिवार को प्रशासन व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवाद किया गया।
तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक लोगो को मतदाता सूची में जोड़वाने का आहवाह्न किया। एसडीओ विजय यादव ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाए। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने जाम, सड़क, अतिक्रमण आदि को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि स्टेशन बाजार और कस्बा बाजार में अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या है। जिसको लेकर वन वे और सुबह शाम 8 से सुबह 6 बजे तक नो एंट्री लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा और समृद्धि हेतु व्यापारी सीसीटीवी जरूर लगवाए। नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि व्यापारी जाम की समस्या से निजाद पाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी बालेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश मौर्या, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, व्यापार संघ अध्यक्ष शंकर शर्मा, गणेश वर्मा, गणेश यादव, आश मोहम्मद, विजय यादव, रजनीकांत यादव, प्रमोद यादव, छोटू जायसवाल, मोहम्मद तहल्लिम, मोहम्मद कल्लन, मनोज कुमार, पन्ना लाल आदि मौजूद रहे।