जमानियां। तहसील सभागार में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें प्राप्त हुई 23 शिकायतों में से महज 7 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुई।
जिसका निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण करने का उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 23 प्रार्थना पत्रों में मौके 7 का निस्तारण किया गया शेष 16 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। किसी भी स्थिति में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र यादव‚ प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव आदि के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।