जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के तियरी गाँव निवासी अधिवक्ता अनिल सिंह के बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिंह ने बिहार प्रान्त में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर चयनित होकर गॉव व क्षेत्र सहित जनपद का मान बढ़ाया।
लोक सेवा आयोग बिहार 2023 द्वारा आयोजित परीक्षा में अभिषेक कुमार सिंह ने अपने अथक परिश्रम से पहली बार में सफलता हासिल कर सभी के दिल में जगह बना ली। शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा तथा जानकारी होने पर शुभकामना देने के लिए शुभेच्छुओं का तांता लग गया। ज्ञात हो कि अभिषेक का प्राथमिक व इण्टर तक की शिक्षा पैतृक गॉव पर तथा उच्च शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से हुई। 2015 से ही न्यायिक सेवा की तैयारी में जुटे रहे व काफी परिश्रम के बाद सफलता प्राप्त हुआ। अभिषेक कुमार सिंह ने सफलता का श्रेय ईश्वर व माता-पिता को देते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी अभी जारी रहेगी तथा अगला लक्ष्य हायर जूडिशियरी का है।
