Skip to content

ग्रामीणों को प्रदान की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

जमानियाँ(गाजीपुर)। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मथारे में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवानिवृत कैप्टन मिर्जा निहाल ने फीता काट कर किया। जिसमें खण्ड विकास विभाग, चिकित्सा, बैक, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभाग के मौजूद प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि शासन द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने में कोई कठिनाई हो तो इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दी जाय। जिसका प्राथमिकता से नियमानुसार निराकरण हो सके। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान मिर्जा शमशाद बेग, जेई विजय कुशवाहा, शादाब खान, नीरज तिवारी, राकेश कुमार, मिर्जा असगर बेग, मिर्जा सारिक बेग, मिर्जा कैफ, मिर्जा मतलूब बेग, शेख मुन्नु, शेख इबरार आदि लोग मौजूद रहे।