जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने भारत रत्न ,बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञता पूर्वक नमन किया गया।सभा में उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों छात्र छात्राओं द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मदन गोपाल सिन्हा ने बाबा साहब के जीवनी,कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया।बकौल सिन्हा अंबेडकर साहब स्वत्रंता सेनानी,संविधान वेत्ता,समाज सुधारक एवं कुशल अर्थशास्त्री तथा वंचितों शोषितों के प्रति संवेदनशील महामानव थे।प्रारूप समिति के अध्यक्ष होने के कारण संविधान निर्माण पर इनकी अमिट छाप देखी जा सकती है। ये जीवन पर्यंत गरीबों,दलितों व जरूरतमंदों के लिए संघर्ष करते हुए सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु प्रयासरत रहे।
प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने अंबेडकर साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके सक्रिय एवं सकारात्मक योगदान को कृतज्ञता पूर्वक याद किया। महाविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने पुष्प गुच्छ अर्पित कर बाबा साहब को परिनिर्वाण दिवस पर सकृतज्ञ नमन किया।
इस अवसर पर, डॉ ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ राघवेंद्र पांडेय, डॉ लाल चंद पाल डॉ ,अमित कुमार, बिपिन कुमार, डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल, डॉ अमित कुमार ,मनोज कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद ,वीरेंद्र कुमार राय, पप्पू कुमार आदि समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।