गाजीपुर। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजीपुर विकास खण्ड- करण्डा द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ग्रामीण खेल प्रतियोगिता दिनांक 12.12.2023 को प्रातः 10.00 बजे जू0हा0स्कूल धरवॉ के खेल मैदान में आयोजित की गयी। उद्घाटन रमेश कुमार, प्रधानाचार्य द्वारा फीता काटकर किया गया। खेल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी चन्द्रकान्त यादव द्वारा किया गया। सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी एवं कुश्ती के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। बालक वर्ग 100 मी0 सब जूनियर में शिवकुमार पुत्र देवशरण राम प्रथम, रवि कुमार पुत्र सुभाष राम द्वितीय स्थान एवं अर्जुन पुत्र केशव राम तृतीय , जूनियर में सत्यानंद कुमार पुत्र अमरनाथ प्रथम एवं द्वितीय शिव पटेल पुत्र जितेन्द्र पटेल, रवि कुमार पुत्र सत्येन्द्र तृतीय, 1500 मी0 जूनियर में हरिओम पाल प्रथम, अखिलेश यादव द्वितीय, अंकित तृतीय, 400 मी0 में आदित्य सिंह प्रथम, प्रिंस यादव द्वितीय, अखिलेश यादव तृतीय, 200 मी0 में अखिलेश यादव प्रथम, सत्येन्द्र कुमार द्वितीय, शिवम पटेल तृतीय। सबजूनियर 200 मी0 में सत्येन्द्र कुमार प्रथम , शिवम पटेल द्वितीय, रवि कुमार तृतीय एवं बालिका वर्ग सब जूनियर 100 मी0 मे चॉदनी प्रथम, तारा द्वितीय, ऑचल कुमारी तृतीय। कुश्ती में सब जूनियर में सूरज कुमार 55 किग्रा0 वर्ग में प्रथम, 65 किग्रा0 प्रियांशु कुमार प्रथम, 57किग्रा0 वर्ग में विजय बहादुर प्रथम, जूनियर वर्ग में 61 किग्रा0 रामाशीष कुमार प्रथम, 57 किग्रा0 रवि कुमार प्रथम, सीनियर में 61किग्रा0 में प्रथम एवं 65 किग्रा0 प्रदीप कुमार भारती प्रथम। कबड्डी में प्रथम आरी पहाड़पुर एवं द्वितीय स्थान कुसुम्हीकला, लम्बीकूद में सदानंद कुमार प्रथम, शिवम यादव द्वितीय, प्रिंस यादव तृतीय, । वालीबाल प्रतियोगिता में कुसुम्हीकला प्रथम विजयी, आरी पहाड़पुर उपविजेता रही। कार्यक्रम में राजेश यादव द्वारा समापन किया गया इस दौरान अखिलेश यादव, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा खेल संघ के कोच दिवाकर यादव मौजूद रहे।
ग्रामीण खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित
- by ब्यूरो