Skip to content

जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास खण्ड बिरनो के ग्राम गोपालपुर में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया । जिलाधिकारी ने गोपालपुर ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक देश को विकसित देशो की श्रेणी मे लाना हैै। जिससे भारत में उन सभी लोगो को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि भारत में विकास के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सारी योजनाओ को गॉव-गॉव मे पहुचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
जिलाधिकारी ने लोगो को जागरूक करते हुए कहॉ जो भी व्यक्ति पात्र हो वह अपना पंजीकरण अवश्य करा ले। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित विशेष वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तव्यो को सुना व देखा गयां । कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों ने मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सभी पात्रो का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओ की गोदभराई एवं अन्न प्रासन भी कराया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ का स्टाल लगाया गया था जिसका अवलोकन जिलाधिकारी ने किया। कार्यक्रम मे शौचालय, आयुष्मान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित पात्रो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी। इस दौरान परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी बिरनो सीमा कुमारी, ग्राम प्रधान शिव कुमार, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारी, पात्र लाभार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।