जमानिया। क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर शुक्रवार को ढेवडी गांव के समाजसेवी एवं किसान वीरबहादुर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सभी ने एक ही स्वर से किसानों की खाद की पर्याप्त पूर्ति करने की भी मांग की।
वीर बहादुर सिंह ने कहा कि 15 दिनों से सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में रवि की फसल की बुआई दिसंबर से जनवरी के बीच होती है। जिसमें डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। लेकिन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध न होने से किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। वही फसल की मांग को देखते हुए निजी दुकानों से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ आ रहा है। उन्होंने बताया कि एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर बात कर डीएपी की उपलब्धता को लेकर वार्ता की और समितियों पर जल्द डीएपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।