Skip to content

शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग है सक्रिय

गाजीपुर।  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर, 2023 को क्रिसमस पर्व के अवसर पर शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छापामार कर निरीक्षण करते हुए 04 केक का नमूना संग्रह किया गया, विस्तृत विवरण निम्नवत है जिसमें कालूपुर मेदनीपुर गाजीपुर पर वाहन सं0-न्च्61 ठज्0952 टाटा पिकअप पर लावटू बिन्द से मिश्रित दूध का 01 नमूना संग्रह किया गया, रजागंज पुलिस चौकी गाजीपुर पर वाहन सं0-न्च्63 ज्8437 बोलेरो पिकअप पर मनोज कुमार सिंह से भैस के दूध का 01 नमूना संग्रह किया गया, नन्दपुरम कालोनी रजदेपुर देहाती गाजीपुर स्थित भारत फूड कार्पोरेशन प्रो0-अभय कुमार गुप्ता के विनिर्माण इकाई से केक का 01 नमूना संग्रह किया गया, नागतारा अन्धऊ गाजीपुर स्थित बेकरी प्वाइंट प्रो0-सच्चिानन्द के प्रतिष्ठान से रस्क का 01 नमूना संग्रह किया गया, संग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक उ0प्र0, लखनऊ प्रेषित किये जा रहे है जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गोपाल चन्द, गुलाबचन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, द्वारा नमूना संग्रह किया गया।