Skip to content

पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

जमानियां। तहसील प्रांगण स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार की शाम उद्घाटन किया और चौकीदारों को टॉर्च लाइट सहित साफा भेंट किया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सबसे पहले चौकीदार बब्बन, हरी शंकर, जमुना पासवान, सुखारू, रामाशीष कुशवाहा, जयप्रकाश पासवान आदि को टॉर्च लाइट एवं साफा वितरण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात रहने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का फीता काट कर उद्घाटन किया और उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण कर रख रखाओं संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने सीओ कार्यालय से पाण्डेय मोड़ तिराहे तक पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा एवं एहसास कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत‚ क्षेत्राधिकारी विधिभूषण मौर्य, एसओ जमानिया श्याम जी यादव, एसओ रेवतीपुर राजीव कुमार त्रिपाठी‚ एसओ गहमर अशोक कुमार मिश्रा‚ एसओ नगसर भूपेन्द्र कुमार‚पुलिस चौकी इंजार्च बालेंद्र कुमार‚ चौकी प्रभारी देवैथा आनंद भारती‚ चौकी प्रभारी अभईपुर ओम प्रकाश‚ उपनिरीक्षक राम प्रकाश तिवारी‚ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार‚ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य‚ उपनिरीक्षक सुनील कुमार‚ उपनिरीक्षक संदीप कुमार‚ अरुण कुमार, मोहम्मद शाहिद आदि लोग उपस्थित रहे।