Skip to content

कांग्रेस पार्टी नहीं, देश की विचारधारा है

गाज़ीपुर। 28 दिसम्बर 2023, को जिला कांग्रेस कमेटी रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जो ब्रिटानिया हुकूमत से लेकर फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ हमेशा लड़ती रही है, और आज भी देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ प्रेम बांट रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया और एक अच्छे लोकतांत्रिक और धर्मनिपेक्ष राष्ट्र का निर्माण कर देश को मजबूती प्रदान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को की गई थी, जिसमें ए ओ ह्यूम, दादा भाई नैरोजी और दिनशा वाचा की मुख्य भूमिका थी। इस अवसर पर मौजूद पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मानवतावादी पार्टी है, इसका सिद्धांत है “जियो और जीने दो” लेकिन वर्तमान समय में जो लोग शासन चला रहे हैं उनका लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है, यह लोग तानाशाह के रूप में कार्य करना चाहते हैं, उनके संस्थापक सदस्य नही चाहते थे कि देश की सारी आबादी शिक्षित और आत्मनिर्भर हो, ये चाहते हैं कि देश कि पूंजी देश के कुछ लोगों के हाथों में हो, जिससे बहुसंख्यक आबादी का शोषण किया जाए। वहीं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने स्थापना दिवस पर शुभकामना देते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद कराया है, हमने अभिव्यक्ति की आजादी देश को दिया है, हमारी आस्था लोकतंत्र में है, कांग्रेस कमजोर होगी तो देश में तानाशाही बढ़ेगी, और आज जो लोग देश को बांटकर अपनी राजनीति चला रहे हैं उनकी तानाशाही बहुत दिनों तक नहीं चलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रवाद था, और और 1885 में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन हुआ, इसके प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता व्योमेश चंद्र बनर्जी ने किया था, इसमें 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके पहले अध्यक्ष दादा भाई नैरोजी बने जो तीन बार अध्यक्ष रहे। आज विपक्ष जो भी कहे लेकिन असली राष्ट्रवादी कांग्रेस ही है, बाकी लोग आज मतलब और झूठ की राजनीति कर रहे हैं जो बहुत दिनों तक नहीं चलेगी ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ,बटुक नारायण मिश्र पूर्व प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा, डॉ मारकंडेय सिंह,अजय सिंह ,पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, सुमेर कुशवाहा, अविनाश राजभर, सतीश उपाध्याय ,जफरुल्लाह अंसारी, झून्ना शर्मा, रूद्रेश निगम, ओमप्रकाश पांडे, गयासुद्दीन अंसारी ,उमाशंकर सिंह, राशिद भाई ,रईस अहमद, संजय गुप्ता, राजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश पासवान ,ओम प्रकाश भारद्वाज ,गुलवास यादव, सागर सिंह रावत, विनय शंकर पांडे ,संजय गौतम, वशिष्ठ मुनि चौरसिया, हबीबुल्लाह ,विनोद कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह ,देवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।