Skip to content

बेनामी सम्पत्ति हुई फ्रीज

गाजीपुर। थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा IS-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी के सगे साले सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा द्वारा अपने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगी/रिस्तेदार के बैंक खाते में जमा बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये जो मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित है, को फ्रीज कराया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में विवेचक/थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त/गैंग सरगना सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा द्वारा अपने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगी/रिस्तेदार के बैंक खाते में जमा बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया उक्त बेनामी सम्पत्ति को धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञातव्य है कि सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, IS-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानउल्लाह अंसारी नि0 दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर का सगा साला है। वर्तमान में जिला कारागार लखनऊ में उक्त अभियोग में निरुद्ध है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की अन्य नामी व बेनामी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

फ्रीज की कार्यवाही करने वाले टीम का नाम –

1. थानाध्यक्ष जंगीपुर
2. प्रभारी साइबर सेल