Skip to content

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में हुई विस्तृत चर्चा

गाजीपुर। प्रो0 डी0पी0 सिंह, शिक्षा सलाहकार, मा0 मुख्यमंत्री जी (पूर्व अध्यक्ष, यू0जी0सी0) की अध्यक्षता में जनपद गाजीपुर के शिक्षा विभाग सम्बन्धित अधिकारियों (बेसिक/माध्यमिक/उच्च/प्राविधिक/व्यावसायिक शिक्षा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रो0 डी0पी0 सिंह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी तथा उक्त के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर की अध्यक्षता में शिक्षा से सम्बन्धित अधिकारियों की समिति का गठित कर प्रत्येक माह बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप माडल को बढ़ावा देते हुए शिक्षा क्षेत्र में विकास हेतु निर्देशित किया गया। स्किल डेवेलवपमेण्ट सम्बन्धी योजनाओं को बढ़ावा देने तथा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। भारतीय भाषा को बढ़ावा देने हेतु कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के अन्त अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थिति माननीय मुख्यमंत्री जी की शिक्षा के क्षेत्र में विकास एवं बढ़ावा कराये जाने के संकल्प के साथ बैठक समाप्त की गयी तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, प्राचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज, प्राचार्य, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर उपस्थित रहें।