Skip to content

निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

गाजीपुर। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विशेष रक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय, गाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / मंत्री के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम को अवगत कराते हुए बताया गया कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26.12.2023 के स्थान पर दिनांक 12.01.2024 को कराया जायेगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 22.01.2024 को किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27.10.2023 को कर दिया गया है। बैठक में समस्त राजनीतिक दलों से जानकारी ली गयी कि आप लोगों को दिनांक 09.12.2023 से 16.12.2023 तक का फार्म 9, 10, 11 प्राप्त हो गया है कि नहीं, इस सम्बन्ध में सभी राजनीतिक दलों ने सहमती व्यक्त करते हुए कहा कि फार्म 9, 10, व 11की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी प्राप्त हो गई है। बैठक में बी०एल०ए० की नियुक्ति आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया। बैेठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपील की गयी कि 18$ आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक पंजीकृत कराने में अपना सहयोग प्रदान करने को कहा गया ताकि जनपद का एज कोहार्ट आयोग के मानक के अनुसार प्राप्त किया जा सके एवं महिला मतदाताओं केे नाम मतदाता सूची मे अधिक से अधिक पंजीकृत कराने हेतु अपना सहयोग प्रदान करने को कहा गया जिससे जनपद का जेण्डर रेशियो आयोग के मानक के अनुसार प्राप्त किया जा सके। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो से अपिल किया गया कि मतदाता सूची मे मृतक डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड मतदाताओं का चिन्हीकरण इसकी सूची बी0 एल0ए0 के माध्यम से उपलब्ध कराये ताकि मतदाता सूची त्रुटि रहित करायी जा सके। बैठक में राजेश कुमार यादव, सनाजवादी पार्टी, राजन कुमार प्रजापति, जिला कार्यालय मंत्री, भाजपा, आदित्य नारायण सिंह कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी, जावेद अहमद, उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, रविकान्त राय, सदस्य उ०प्र० कांग्रेस कमेटी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, गाजीपुर।