Skip to content

शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 03 नफर शातिर वाहन चोर गिरफ्तार तथा 02 नफर बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में तथा चोरी की 15 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक  जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध नियत्रंण हेतु एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 04.01.2024 को थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा रजांगज श्मशान घाट के पास से मुखबिर की सूचना पर 03 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया तथा 02 नफऱ बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, मौके से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर छुपाकर रखी हुयी चोरी की अन्य 10 अदद मोटर साइकिल ग्राम बीकापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के भिन्न भिन्न स्थान से बरामद कराया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर (1).मु0अ0सं0- 10/2024 धारा 34,411,413,414,419,420 भादवि,(2) मु0अ0सं0 11/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व (3) मु0अ0सं0-12/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता
1. विशाल यादव पुत्र हरिकेश यादव ग्राम शंकरपुर थाना दुल्हपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
2. राजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम शंकरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
3. आलोक कुमार राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ओड़राई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
विवरण पूछताछ- पूछताछ से बालअपचारीगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग विशाल यादव व राजेश यादव के कहने पर आलोक के साथ मिलकर भिन्न भिन्न स्थानो से वाहन की चोरी करते हैं और चोरी करने के बाद वाहन को छुपाकर रखा जाता है और जब विशाल यादव, राजेश यादव को वाहन के खरीददार मिल जाते है तो हम लोग मिलकर वाहन को राजेश यादव, विशाल यादव के माध्यम से बेच देते है और बदले मे हम सभी को पैसा मिल जाता है । हम लोग वाहन बेचने के लिए बिहार जाते समय श्मशान घाट रजागंज रेलवे ब्रिज के नीचे मौजूद थे कि पकड़ लिए गये । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे यह भी बताया गया कि हम लोगों के पास से मिला हुआ 04 मोटर साइकिल व एक स्कूटी चोरी की है तथा उनके द्वारा पूछताछ करने पर छुपाकर ग्राम बीकापुर मे रखी हुई अन्य 10 मोटर साइकिल भी बरामद कराया गया ।

बरामदगी-
1. 02 अदद तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
2. एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस UP61AB 0273 (मु0अ0सं0 184/21 धारा 379 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर)
3. पैशन प्रो मो0सा0 UP65CE 6245 ( मु0अ0सं0 54/20 धारा 379 भादवि थाना बबुरी जनपद चंदौली )
4. अपाचे मो0सा0 UP32GB 7170 ( मु0अ0सं0 577/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर )
5. एक्टिवा स्कूटी UP61V 4334 ( मु0अ0सं0 09/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर)
6. हीरो स्प्लेण्डर प्लस UP61AF 2008 ( मु0अ0सं0 03/24 धारा 379 थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर )
7. पैशन एक्स प्रो UP32FQ 8329
8. ग्लैमर मो0सा0 बिना नम्बर
9. मो0सा0 एच एफ डिलक्स UP61BC 1984
10. मो0सा0 बजाज डिस्कबर नम्बर गलत है।
11. मो0सा0 एक्स सीडी UP61H 9193
12. मो0सा0 अपाचे UP61AQ 2583
13. मो0सा0 UP61B 9355
14. स्कूटी एविएटर UP61N 9747
15. मो0सा0 टीवीएस स्पोर्ट UP61AV 2556
16. मो0सा0 स्प्लेण्डर BR29AD 0106

आपराधिक इतिहास–
1.विशाल यादव पुत्र हरिकेश यादव ग्राम शंकरपुर थाना दुल्हपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
1. मु0अ0सं0-17/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 18/22 धारा 411, 419, 420 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 87/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
4. NCR 171/19 धारा 323, 504 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 129/22 धारा 147, 323, 504, 506, 427 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 17/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 10/24 धारा 34, 411, 413, 414, 419, 420 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
8. मु0अ0सं0 11/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
9. मु0अ0सं0 184/21 धारा 379, 411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
2.राजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम शंकरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष*
1. मु0अ0सं0 85/21 धारा 379, 411 भादवि थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 86/21 धारा 379, 411 भादवि थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 87/21 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 471 भादवि थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 16/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 18/22 धारा 411, 419, 420 भादवि थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 87/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 461/22 धारा 379, 411 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
8. मु0अ0सं0 02/23 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
9. मु0अ0सं0 10/24 धारा 34, 411, 413, 414, 419, 420 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
10. मु0अ0सं0 12/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
11. मु0अ0सं0 54/20 धारा 379, 411 भादवि थाना बबुरी जनपद चंदौली
3.आलोक कुमार राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ओड़राई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
1. मु0अ0सं0 577/23 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 10/24 धारा 34, 411, 413, 414, 419, 420 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम जनपद गाजीपुर
2. स्वाट/सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर ।