Skip to content

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

जमानियां। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह करीब 4:12 बजे घर पहुंचने की जल्दी में एक युवक चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिर गया। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्तपताल और फिर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से श्रमजीवी ट्रेन से सफर कर रहा क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी बृजेश कुमार यादव (20) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तो चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगा। वह ट्रेन की गति को भांप नही पाया और अनियंत्रित हो गया गिर गया। आस पास के लोगों ने युवक को उठाया और घटना की सूचना पैनल रूम में तैनात रेल कर्मी को दी। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने उसे आनन फानन में स्थानीय लोगों कि सहायता से नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया और गाजीपुर से लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक के दोनों कान से खून बह रहा था। सिर में भी चोटें आई है। जिस कारण से उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। युवक दिल्ली में रह कर निजी कंपनी में नौकरी करता था। तीन बहनो में इकलौता था। परिजनों के अनुसार युवक को गाजीपुर से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर फार्मासिस्ट सुनील कुमार भास्कर, महेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।