जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव से एक नाबालिग को बहला फुसला कर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नवापुरा सुरतापुर गांव के अभियुक्त के घर गुरूवार को धारा 82 की नोटिस चस्पा की। पुलिस ने इसके साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई।
प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने के मामले में आरोपी मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नवापुरा सुरतापुर गांव निवासी नितेश यादव काफी दिनों से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था और फरार चल रहा है। जिसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा 10 नवंबर 2023 को गैर जमानती वारंट भी जारी किया चुका है। बावजूद इसके अभियुक्त न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई। लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद धारा 82 का नोटिस उसके घर चस्पा किया गया। उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।