Skip to content

मां सरस्वती शिक्षा निकेतन द्वारा आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव

जमानिया। क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने किया। जिसके बाद विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने स्वागत गीत‚ सरस्वती वंदना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वार्षिक उत्सव में एकांकी बेटी पढाओ बेटी बचाव आकर्षण का केंद्र रहा। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को खुब सराहा। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षावार 3 से 12 तक के विजयी प्रतिभागी छात्र–छात्राओं को क्रमशः आनंद राजभर‚ अजीत कुमार मौर्य‚ हिमांशु कुमार‚ अक्षय यादव‚ आकृति यादव‚ सूरज कुशवाहा‚ कृष्ण कुमार राजभर‚ खुशबू कुशवाहा‚ शिवम सिंह‚ जयप्रकाश केसरी आदि को पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह‚ अनिल यादव‚ रजनीकांत यादव‚ विजय यादव‚ सद्दाम खां‚ अजीमुल हक‚ सुनील कुमार‚ राहुल‚ सरवन‚ विकास‚ गजानंद‚ विकास यादव‚ सुरेन्द्र‚ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।