जमानिया। क्षेत्र को करंडा जोडने वाला गंगा नदी पर बना सेतु बालू के अवैध खेल का सुलभ रास्ता बना हुआ है। प्रतिदिन रात के समय से भोर तक लाल बालू से भरे दर्जनों बेतरतीब ढंग के ट्राली (बोगा) लगे ट्रैक्टर धड़ल्ले से गुजरते हैं। आसपास के लोगों की मानें तो पुलिस की कृपा से बालू माफियाओं का यह धंधा फल-फूल रहा है। मंगलवार की देर शाम लाल बालू लदा बोगा को जब पुलिस ने रोका तो मनबढ़ चालक ने ट्रैक्टर भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया लेकिन चालक भागने में कामयाब हो गया।
क्षेत्र में बालू माफिया किस कदर हावी है। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बालू माफियाओं को वर्दी का भी कोई खौफ नहीं है। इसके पीछे कोई और नहीं है‚ पुलिस के चंद प्यादे ही है। जो इन बालू माफियाओं को सह दे रहे है। जिस कारण है सेतु के पास पिकेट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के रोकवाने के बावजूद बालू माफिया जबरन लाल बालू लदा ट्रैक्टर ले जा रहे है। जानकारी के अनुसार बीती रात पीकेट पर आरक्षी तैनात था। जिसने एक बोगा को रुकवाया और आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को सीज करने के लिए कह कर आगे बढ़ गये। वही कुछ देर बाद एक सफारी वाहन में एक सफाईकर्मी के साथ कुछ लोग पहुंचे। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक को हौसला मिला और उसने ऊंचाई पर खड़ी ट्रैक्टर को पहले कुछ दूर पीछे ले गया। जब समतल जमीन मिली तो ट्रेक्टर चालक ने पीकप बनाया और आगे बढना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी रोकते रहे लेकिन चालक तेजी से आगे बढता गया। पुलिसकर्मीयों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी और ट्रैक्टर का पीछा करने लगे। वही तेजी से भाग रहा ट्रैक्टर कुछ दूर जा कर पलट गया। जहां से चालक फरार हो गया। पुलिस कर्मीयों ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले कर कोतवाली ले आई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज किया गया है और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।लाल बालू ले जाने की सूचना मिलती है तो कार्यवाही की जाती है। कल रात्रि में एक बोगा को लाल बालू ले जाते रोका गया था। जो भागने लगा और कुछ दूर जाकर पलट गया। जिसको सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया गया है। खनन सहित संबंधित विभागों को सूचना दी गई है। कार्रवाई की जा रही है।