Skip to content

जनपद में प्रमुख मंदिरों में आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम

गाजीपुर। अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा जनपद राम मय हो गया है। रामोत्सव-2024 को सभी प्रमुख मंदिरो में भजन कीर्तन व रामायण पाठ पूरे भव्यता से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में संस्कृति विभाग के सहयोग से सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारो ने अपने आवाज के जादू से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। जनपद में प्रमुख देव मंदिरों, श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर तथा वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम कराए जा रहे है।
इस क्रम में जनपद के तहसीलवार चयनित मंदिरों में सूचना विभाग तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा 16 जनवरी को जखनिया क्षेत्र के बरेसर में सीताराम मंदिर के साथ ही रेवतीपुर आदि मंदिरों में सांस्कृतिक संध्या पर भजन कीर्तन रामकथा आदि कार्यक्रम किया गया। इस श्रृंखला में जिला प्रशासन द्वारा समस्त मंदिरो की प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ ही सजावट का काम किया गया। सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं वाल्मीकि मंदिरों में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं दैनिक रूप से संपादित हो रहे कार्यक्रमों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप प्रतिदिन की प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी के मोबाईल नम्बर पर भेजी जाय, जिससे कार्यक्रम स्थल का फोटो और विडियो पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। तथा संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद मंदिर में पूजा पाठ, भजन कीर्तन, कार्यक्रम के उपरान्त प्रसाद वितरण एवं मंदिरों के साथ समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।