Skip to content

हिंदू डिग्री कॉलेज की छात्राओं का नेट में दबदबा

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी एवं शोध अध्ययन विभाग में अध्ययनरत दो छात्राओं कात्यायनी उपाध्याय एवं रेशू उपाध्याय ने यूजीसी द्वारा आयोजित दिसंबर 2023 की नेट परीक्षा हिंदी विषय में उतीर्ण किया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा “शास्त्री”ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नेट क्वालीफाई छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विभाग के सहायक आचार्य एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ने निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जिसमें छात्र छात्राओं ने मनोयोग पूर्वक श्रम करके सफलता पाई है, इस हेतु अभिषेक तिवारी को शुभकामनाएं एवं छात्राओं को बधाई दी है। महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह के निर्देशन में शोधकार्य कर रही शोधार्थिनी अर्चना यादव ने इतिहास में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की,सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य ने बधाई दी है।इस अवसर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.शुभ्रा सिंह हिंदी विभाग के सहायक आचार्यगण डॉ.लालचंद पाल बिपिन कुमार अभिषेक तिवारी भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ महेन्द्र कुमार प्रदीप कुमार सिंह,मनोज कुमार,अमित कुमार सिंह राकेश चौबे ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है।
इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य (हिंदी) अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।