गाजीपुर। भाकपा(माले) अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्यब्यापी आह्वान पर,जो गरीब जहां बसा है वही पट्टा दिए जाने,प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन दिए जाने, सभी ग्रामीण गरीबों को मनरेगा में 200 दिन काम₹600 दैनिक मजदूरी दिए जाने,माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को दिया गया कर्ज माफ किए जाने, सभी ग्रामीण गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिल्ली पंजाब कर्नाटक की भांति दिए जाने, गैस का दाम ₹500 दिए जाने सहित तमाम सवालो पर सदर ब्लाक मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना व सभा के माध्यम से पांच सूत्री मांग पत्र महा महिम राष्ट्रपति महोदय भारत के नाम खण्ड विकास अधिकारी सदर को सौंपा गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कर रही है भारत धर्मनिरपेक्ष गणराज्य है किसी एक धर्म की उपासना कर सभी धर्म के मानने वाले भारतीय जनता का अपमान कर धार्मिक भेदभाव पैदा कर रही है आज पूरे देश के अधिकारियों को प्राण प्रतिष्ठा में लगाकर जनता के सवालों से कन्नी काट लेना चाहती है पूरे प्रदेश में योगी सरकार बुलडोजर राज कायम कर कई दशकों से आवाद चले आ रहे परिवारों को बुलडोज कर रही है सदर ब्लॉक के मनुवापुर, बिन्द वलिया, जैतपुरा, चौकियां, सहित कई गांव में व्याप्त सवालों नाली खरंजा, बकाया मनरेगा मजदूरी के सवालों को उठाया गया। भाकपा माले खेत मजदूर सभा सवालों को हल करने के लिए बड़े आंदोलन की तरह बढ़ेगी।
सभा में प्रमुख रूप से खेग्रामस जिला सचिव राजेश बनवासी, खेग्रामस ब्लाक प्रभारी योगेन्द्र भारती, किसान नेता मोती प्रधान, रिंकू, नन्हकी देवी, संगीता, ललिता, रामदेव बिन्द, एकराम गोंड, रामबदन बिन्द, राधेश्याम बिन्द,