Skip to content

सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर गांव में पुलिस ने सात लोगों के विरूद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान ओमप्रकाश वर्मा की तहरीर पर सात लोग रामदयाल‚ निर्मला देवी‚ विमली देवी‚ धर्मा देवी‚ विधवा देवी‚ कमली देवी‚ निशा के विरूद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये लोग अपने दरवाजे के सामने बने सी0सी0 रोड को तोड फोड कर बेदी का निर्माण किया है । जिससे सरकारी कार्य में गिट्टी, बालू, सीमेंट तथा सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग हुआ। जिसमें लगभग 8 से 10 हजार रुपये की क्षति हुई है तथा रास्ता भी अवरुद्ध हुआ । जिस कारण से मुकदमा दर्ज किया गया है।