Skip to content

श्री राम ध्वज यात्रा के द्वारा दिया गया प्राण प्रतिष्ठा को समर्थन

गाजीपुर। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल एवं श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के तत्वाधान में श्री राम ध्वज यात्रा किला कोहना स्थित अति प्राचीन महावीर जी के मंदिर से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए झुन्नूलाल चौराहा होते महाजन टोली के श्री राम जानकी मंदिर में जाकर संपन्न हुआ। इस श्री राम ध्वजा शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने बाजे के साथ श्री राम के भजनों पर थिरकते हुए रामभक्तों से आग्रह किया कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आज अयोध्या मे भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण कर प्राण प्रतिष्ठा होने से श्रीरामलला के अलौकिक रूप के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। आपसे आग्रह है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा लाइव कार्यक्रम एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस क्षण के साक्षी बने। रामभक्त हाथों में रामध्वजा लेकर “जय श्री राम जय जय श्री राम” ,”एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्रीराम” जैसे नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस अवसर पर शोभा यात्रा में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के राजेश केडिया, संजय केजरीवाल, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राधे श्याम भानुका, कन्हैया केडिया, गौरी केजरीवाल, विश्वनाथ केजरीवाल, राजा महेश्वरी, कल्लू अग्रवाल, विशाल चौरसिया, गुड्डू केशरी, निर्गुण दास केशरी, रासबिहारी राय, अजय कुशवाहा, मिथिलेश राय, अभिषेक सौंडिक, भानु केशरी आदि सहित काफी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे। महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंचकर शोभा यात्रा को सफल बनाई जिसमे प्रमुख रूप से माया मानसिंहका, वंदना केडिया, वीना अग्रवाल, मधु टिबडेवाल सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।