Skip to content

हिंदू माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू माध्यमिक विद्यालय में बुद्धवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक और दर्शकों ने तालियों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य हिन्दू पीजी कालेज प्रो० अखिलेश शर्मा शास्त्री द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्च्यात अंकिता यादव ने सरस्वती वंदना व जागृति यादव ने स्वागत गीत तथा काजल गुप्ता ने देवी गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। बच्चों द्वारा दहेज गीत, राष्ट्रीय गीत, गजल, कौव्वाली, नृत्य, नाटक तथा प्रहसन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा मोबाइल के दुरुपयोग पर प्रस्तुत गीत व नृत्य तथा खुशी द्वारा प्रस्तुत समाज के लिए संदेश गीत ‘गर्भ में बेटी को मारल जाला’ उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया। तथा प्रधानाचार्य कमलेश सिंह यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती है, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। उक्त मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष रामप्रिय राय, प्रबन्धक लछिराम यादव, उपप्रबंधक रविन्द्रनाथ यादव, हरिओम सिंह, अर्जुन सिंह, प्रो.अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार सिंह, राकेश चौबे, इंद्रभान सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिवमूरत राम, रवीश सिंह, शशिकला सिंह, नीलू शर्मा, वन्दना राम, भरत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।