जमानिया। तहसील क्षेत्र में संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर के नवीनीकरण को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी एवं नोडल अधिकारी डॉ मुंशी लाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पेयजल‚ शौचालय‚ साफ–सफाई आदि को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्टेशन बाजार स्थित आरपी डायग्रोस्टिक सेंटर के नवीनीकरण को लेकर पर पहुंची और गहनता से जांच किया। इस दौरान उन्होंने पेय जल‚ शौचालय‚ साफ–सफाई आदि की व्यवस्था ठीक न पाये जाने से फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ मुंशी लाल ने बताया कि आरपी डायग्रोस्टिक सेंटर का लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गई थी। जिसके नवीनीकरण को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई है। जांच में अग्निसम्मान की पुख्ता व्यवस्था नहीं मिली‚ साफ–सफाई में कमी‚ शौचालय‚ पेयजल आदि की व्यवस्था आदि ठीक नहीं पाई गई है। जिसे दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये है।