गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ पी0जी कालेज गोराबाजार मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं आगन्तुको को मतदान के प्रति शपत दिलाई एंव स्वीप मस्कट का अनावरण किया। तत्पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिये गये संदेश को एल ई डी के माध्यम से प्रसारित किया गया। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओ द्वारा ंआकर्षक रंगोली, मेहदी व पेन्टिग, स्लोगन, बनाया गया था जिसका अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा स्वयं किया गया इस अवसर पर छात्राओ की निबन्ध प्रतियोगिता भी कराई गयी। जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये शेल्फी प्वाइन्ट पर फोटो खिचवाकर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विषय-वस्तु (थीम) वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम, की आवाज से मतदाताओ को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओ को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आई डी कार्ड दिया गया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त सिटी इण्टर कालेज से विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए पी जी कालेज मैदान (कार्यक्रम स्थल) पर पहुची। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा लोगो को मतदान के प्रति गगन भेदी नारो के साथ जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था आज हम 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं के भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्त मताधिकार सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराते हुए लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र मे भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा आपका वोट है, अपने वोट का उपयोग अवश्य करें, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे, । उन्होंने कहा हार जीत में एक व्यक्ति के वोट की भी भागीदारी हो सकती है ,आपके वोट पर ही किसी की हार जीत निश्चित हो इसलिए वोट अवश्य डालें और वोट डालने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा देश एक लोक तांत्रिक गणराज्य है और लोकतंत्र मे जनता की ताकत उसकी मतो से आकी जाती है। मतो से देश का भविष्य सुनिश्चत होता है। मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतात्रिक देश है । हमें अगर वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है, जिससे हम विकास करा सकते हैं तथा अपने देश को विकसित कर सकते हैं एवं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट आपकी ताकत है । क्षणिक लालच में आकर अपने मताधिकार का दुरुपयोग ना करें आपके वोट से एक अच्छी सरकार चुनी जाती है।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगज जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा 100 एंव 200 मीटर की बालक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस मे चंदन प्रथम स्थान, रामचन्दर द्वितीय एंव अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक दौड़ में प्रेम कुमार प्रथम स्थान, साजिद अली द्वितीय, सत्यानन्द कुमार तृतीय एवं 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में भोला यादव प्रथम, अफजल द्वितीय एवं शिवम पटेल तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरून्धती सिंह व टीम सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान प्रिया वर्मा व टीम शाहफैज पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान राधा व टीम राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग। निबंन्ध प्रतियोगिता में प्रथम सौम्या सेठ सेन्ट मैरी कान्वेट, द्वितीय अर्पणा सिंह चौहान पी जी कालेज तृतीय अदिती व उत्कर्ष यादव सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल, मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम अभिसारिता द्वितीय अंजली यावद व प्रीति तृतीय स्थान आसिया खातून व शीतल कुशवाहा, स्लोगन प्रतियोगिता मे आकृति यावद, द्वितीय प्रतीक्षा सिंह व विभा पाठक तृतीय अनुष्का यादव। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी मौया द्वितीय आकांक्षा शर्मा तृतीय अदिती कुशवाहा पर रही।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विधान सभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर ओ 375-गाजीपुर प्रखर उत्तम उपजिलाधिकारी सदर एवं 376-जंगीपुर चन्द्रशेखर यादव अपर उपजिलाधिकारी एंव बी0एल0ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद की रिया गुप्ता, दिशा यादव, प्रीति यादव, अर्शी खातून, पुरूषोत्तम चौहान, अंजनी कुमारी, प्रगती , नेहा बानो, अभिषेक कुमार गौड़, व प्रतीक राय को 18 वर्ष पूर्ण कर प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आई डी कार्ड दिया गया तथा जनपद के 80 वर्ष के उपर के मतदाताओ को अंगवत्रम व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र प्रसाद नेहरू युवा केन्द्र ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे जिलाधिकारी ने जनपद में प्रचार हेत ई0 वी0 एम प्रदर्शन प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, अपर उपजिलाधिकारी चन्द्र शेखर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कौष्तुभ सिंह, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, मतदाता जागरूकता हेतु अन्तर्राट्रीय खिलाड़ी अरविन्द सिंह आईकान के रूप में उपस्थित समाज सेवी सविता सिंह एवं तहसीलदार सदर, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विनय सिंह, एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।