गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध युवा मंडल रायपुर तरछा तथा युवा मंडल द्वारा संचालित मां शारदा उव माव विद्यालय के संयुक्त तत्वधान में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व जिला मुख्यालय पर नेहरू केंद्र कार्यालय पर ध्वजारोहण के साथ-साथ संविधान की शपथ ली गई इस कड़ाके की ठंड में भी बच्चे, बच्चियों, युवाओं का जोश देखते ही बन पड़ रहा था। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने परंपरागत वेशभूषा में अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से खूब ताली बटोरीस विद्या के ज्योति जब ले घर-घर न जाई, देश की धरती का बंदन करता हूं,कश्मीर जिगर का टुकड़ा, जन गण मन अधिनायक जय हो ,जब लहरे तिरंगा आसमान में, स्वच्छता की ज्योति जगी है ,वंदे मातरम, सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा तथा बाल विवाह ,सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं कृष्ण सुदामा मिलन का सफल नाट्य मंचन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ0 वीरेंद्र यादव के प्रतिनिधि रामव्रत यादव ने कहा कि हमारे पूर्वजों के सर्वाेच्च बलिदान के फल स्वरुप देश आजाद हुआ। उनके सपनों के अनुरूप भारत का नवनिर्माण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी सराजेंद्र यादव ,सुभाष चंद्र जिला पंचायत सदस्य ,पंकज कुमार सिंह ,कालीचरण चौहान ,अरुण कुमार पांडे , स्वामीनाथ चौहान ,खुशबू ,ललन प्रसाद ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किएस युवा मंडल की तरफ से गांव के गरीब परिवारों एवं महिलाओं को कम्बल वितरित किया गया तथा सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। सभी के प्रति नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।
कड़ाके की ठंड के बावजूद भी नहीं डगमगाया देशप्रेम
- by ब्यूरो