Skip to content

विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जमानियां। क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
तहसील प्रांगण में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा में चेयरमैन सर्वानंद सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रेषु जालान, एसएस देव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाषचन्द्र कुशवाहा, रामकली महिला महाविद्यालय दरौली के प्रबंधक डां हरीश चन्द्र सिंह, हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया में प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, बुद्धम शरणम महाविद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य‚ ब्लॉसम एकेडमी स्कूल जीवपुर में प्रबंधक कृष्णानंद राय सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और मिठाइयां बांटी गई। समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता ने अपने आवास पर विनोद सिंह ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया और क्षेत्र के गरीबों में मिठाइयां वितरित कर गणतंत्र दिवस मनाया। संस्थानों में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। सन शाइन पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण पर आयोजित नृत्य में उत्तर प्रदेश की महिला आरक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके योगदान को दर्शाया गया। जिसे उपस्थित लोगों ने खुब सराहा।हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी के केडिट्स ने परेड को लोगों ने खुब सराहा। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र कुमार‚ अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह‚ प्रबंधक अमित कुमार सिंह‚ पूजा सिंह‚ मोहित कुमार‚ प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा‚ सगुप्ता रहमान‚ डॉ अंगद प्रसाद तिवारी‚ रामजी प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो विद्‍यार्थीयों के हिन्दी में नेट क्वालीफाई करने पर सहायक आचार्य हिंदी डां अभिषेक तिवारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।