जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स निपुण जांच शिविर के समापन पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महाविद्यालय परिसर में पिछले 4 दिनों से रोवर्स रेंजर्स निपुण जांच की गई।
शिविर के अंतिम दिवस पर रोवर्स पर रेंजर्स ने,श्रमदान, पुल निर्माण,भोजन बनाना,प्राथमिक सहायता,तालियों का ज्ञान,कैम्प फायर,टेंट निर्माण आदि का ज्ञान दिया गया। इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिनमें कविता, गीत, कव्वाली, चुटकुले शामिल रहे। इसके पश्चात शिविर में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.अरुण कुमार ने रोवर्स रेंजर्स द्वारा बनाए गए टैटू का निरीक्षण किया और कहा कि शिविर के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है। उसमें देश के लिए सेवाभाव भी जाग्रत होता है। यहां से जाने के बाद प्रत्येक रोवर्स रेंजर्स का दायित्व बनता है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे। टेंट प्रतियोगिता में स्वच्छता टोली नंबर तीन प्रथम रही। भोजन बनाने में रेंजर्स वर्ग में प्रिसेस टोली प्रथम रही। बेस्ट रोवर्स अरमान हुसैन व बेस्ट रेंजर प्रीति घोषित की गई। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी डां.अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर शिविर में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षक मनीष कुमार और जी बी गुप्ता सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण‚ कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य हिंदी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।