Skip to content

कांग्रेस की सामाजिक न्याय यात्रा के समर्थन में निकला जुलूस

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सांसद राहुल गांधी जी की सामाजिक न्याय यात्रा के समर्थन में संयुक्त रूप से एक विशाल मोटर सायकिल जुलूस गोराबाजार से बड़ी बाग चुंगी, रेलवे स्टेशन,लंका, सकलेनाबाद, मिश्रबाजार, ललादरवाजा, प्रकाश टाकीज, टाउनहाल, स्टीमर घाट ,नखास, नवाब साहब के फाटक पर खत्म हुआ। इस मोटर साइकिल जुलूस का नेतृत्व प्रदेश सचिव और गाजीपुर प्रभारी फसाहत बाबू के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडे बैनर के साथ निकाला। वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा जंगीपुर बाजार में भी एक विशाल पदयात्रा कृषि मंडी से यादव मोड़ तक गांधीवादी तरीके से निकाली गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव फसाहत बाबू ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार मुक्त और सामाजिक समरसता कायम हो, गरीब को उसका अधिकार मिले इसके लिए हमारे नेता और सांसद राहुल गांधी जी सफलता पूर्वक सामाजिक न्याय यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जनता कांग्रेस की नीतियों से जुड़ रही है, इसी क्रम में हमलोग भी आज गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनता के बीच है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे और भाजपा जैसी अवसरवादी पार्टी को उखाड़ फेकेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि राहुल जी की यात्रा के समर्थन में हम लोग भी गाजीपुर की आम जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों के साथ बराबर संपर्क में हैं आज शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया है और जंगीपुर बाजार में पैदल मार्च निकालकर जनता को सामाजिक न्याय यात्रा के प्रति जागरूक किया गया है। वहीं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आज शहर में कांग्रेस का मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया है जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था। आगामी चुनावों में हम लोग भाजपा जैसे अवसरवादी पार्टी को उखाड़ फेकेंगे और कांग्रेस समर्थित इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने बताया कि आज शहर मुख्य सड़कों पर भव्य मोटरसाइकिल जुलूस और जंगीपुर में पैदल यात्रा से आम जन जुड़ रहे है जिसका असर आगामी चुनावों में दिखेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ,महबूब निशा ,आशुतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह मुन्ना एवं चंद्रिका सिंह, डॉक्टर संगीता राजभर ,राजेश गुप्ता, सतीश उपाध्याय, हामिद अली, विद्याधर पांडे, आलोक यादव, सुधांशु त्रिवेदी ,धर्मेंद्र ,रामानुज पांडे, रईस अहमद, झुन्ना शर्मा, ओमप्रकाश राजभर, रंभा राजभर ,पंकज दुबे ,लखन श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रवीण कुशवाहा, तुषार सिंह ,टिंकू आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।