जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान हिन्दू इंटर कॉलेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य कामता प्रसाद सिंह उर्फ के.पी. सिंह (85) का रविवार की शाम करीब 7:45 बजे आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोकाकुल हो गया तथा शुभेच्छु व स्वजनों दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु पहुंचने लगे।
जानकारी के अनुसार स्टेशन बाजार के गल्ला मंडी स्थित अपने आवास पर अचानक शाम को तबियत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए नगर स्थित प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्र पर ले जा रहे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कर्म के प्रति इमानदार, कतर्ब्यनिष्ठ, मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के कारण शिक्षार्थियों व क्षेत्रीय लोगों के काफी प्रिय थे। हिन्दू इण्टर कालेज में अर्थशास्त्र विषय के अध्यापक थे तथा अंग्रेजी विषय पर इनकी अच्छी पकड़ थी। शिक्षार्थियों को अर्थशास्त्र के अलावा अंग्रेजी विषय की शिक्षा देते थे। इन्होंने उप प्रधानाचार्य के पद को भी सुशोभित कर वर्ष 1999 में यह सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृति के बाद भी वर्ष 2014 तक निजी विद्यालय में बतौर प्रधानाचार्य अपनी सेवा देकर विद्यार्थियों को शिक्षा देते रहे। ये अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। इनके बड़े पुत्र जयप्रकाश सिंह कल्लू आबकारी विभाग तथा छोटे पुत्र मिथलेश सिंह पिन्टू प्राथमिक विद्यालय बरुइन में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। अंतिम संस्कार बडेसर स्थित श्मशान घाट पर छोटे पुत्र मिथलेश सिंह पिन्टू ने किया। इस दौरान अंतिम यात्रा में अशोक यादव, दिलीप सिंह, भरत सिंह काका, वजीर अहमद, सियाराम यादव, सतीश जायसवाल, अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।