Skip to content

पिंक बूथ का निर्माण होगा सशक्तिकरण की ओर एक अनूठा कदम

गाजीपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लंका चौराहे पर व महुवाबाग तिराहे पर,पिंक बूथ का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।उद्घाटन के बाद महोदय द्वारा स्कूल की छात्राओं,महिलाओं तथा जनसामान्य लोगों से बात करते हुए बताया गया कि पिंक बूथ खुलने के बाद बालिकाओं तथा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर या उन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर वे अपनी समस्या पिंक बूथ पर नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी को बता सकती है जिससे तत्काल उनके खिलाफ अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।छात्राओं तथा महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 1098, 181, 102 इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में इन नंबरों का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा यह बताया गया कि इन नंबरों पर उनके कॉल रिसीव करने के लिए महिला कर्मचारी ही नियुक्त की गई है।साथ ही साथ महोदय द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के संबंध में बाइट भी दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,पुलिस उपाधीक्षक नगर थाना कोतवाली प्रभारी मय हमाराह मौजूद थे।