जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव स्थित एक मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने के विरोध में पीड़ित रामानंद गुप्ता चौथा दिन भी तहसील में सामने स्थित रामलीला मंच पर क्रमिक धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे।
धरने को वैश्य समाज ने समर्थन दिया। पीड़ित रमानंद गुप्ता ने बताया कि बीते 25 जनवरी कि सुबह करीब 10:30 बजे गांव के ही कुछ लोग जबरदस्ती हमारे घर पर कब्जा कर लिया है। जिसे बाहर निकालने के लिए धरना पर बैठे है। उनका कहना है कि विपक्षीगण के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। धरने के समर्थन में वैश्य समाज के जिला संयोजक पूर्व चेयरमैन दिलदारनगर रमाशंकर फौजी पहुंचे और कहा कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगा। इस अवसर पर रमाशंकर फौजी‚ सुरेश चन्द्र गुप्ता‚ सुनील गुप्ता‚ भानु प्रताप‚ शिवकुमार गुप्ता‚ राकेश गुप्ता‚ रोशन गुप्ता‚ राजू गप्ता‚ गणेश गुप्ता‚ मोनू गुप्ता‚ सच्चेलाल‚ विनोद गुप्ता‚ बेचन शाह‚ शम्भू गुप्ता‚ अशोक गुप्ता‚ प्रदीप गुप्ता‚ सतेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।