Skip to content

लगातार झूठ बोल रही है मोदी- योगी सरकार- भाकपा माले

गाजीपुर। लोकतंत्र बचाओ – संविधान बचाओ, भीमराव अम्बेडकर और भगत सिंह के सपनों का भारत बनाओं।
बरेसर थाना के अंतर्गत रघुबरगंज पेट्रोल पंप पर विद्यापुर पूर्व ग्राम प्रधान समेत परिवार के लोगों पर जान लेवा हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं जिला प्रशासन जबाब दो।
गाजीपुर 30 जनवरी 2024, मनरेगा के तहत मजदूरों को 200 दिन काम व ₹600 मजदूरी दिए जाने,सभी ग्रामीण गरीबों को बसने के लिए 5 डिसमिल जमीन दिये जाने,जो गरीब जहां बसा है वहीं बसने का पट्टा दिए जाने,नया बास आवास नीति बनाये जाने,सरकारी सीलिंग बंजर परती जमीन को नामी कंपनियों को देने की नीति रद्द किए जाने, गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिए जानेऔर बकाया बिजली बिल माफ किए जाने,माइक्रो फाइनेंस कंपनियों ,स्वयं सहायता समूहों द्वारा ग्रामीण गरीबों को दिए गए सभी कर्ज माफ किए जाने तथा सभी वृद्धा, विधवा, विकलांगों को ₹3000 मासिक पेंशन दिए जाने सहित तमाम सवालों पर भाजपा सरकार ने कोई काम नही किया बल्कि करोड़ों लोगों के गरीबी रेखा से ऊपर बोलकर ग्रामीण गरीबों के सवालों पर लगातार झूठ बोल रही है उक्त आरोप भाकपा माले का देश व्यापी आह्वान के तहत जिला मुख्यालय पर कामरेड सरजू पाण्डेय पार्क में एक दिवसीय धरना एवं सभा को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा  ने लगाया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार चौतरफा फासीवादी हमला तेज कर रखी है, इसके लिए सबसे अधिक शक्ति ग्रामीण गरीबों से ही ले रही है और विडम्बना है कि सबसे अधिक कुठाराघात भी ग्रामीण गरीबों पर ही कर रही है ।उनका रोजगार व्यवसाय छीना जा रहा है, मजदूरी दर पहले से महंगाई दर के अनुपात मे घट गई है ,गरीबों को बसाने व कृषि कार्य के लिए सरकारी जमीन देने की बजाय पीढ़ीयो से बसे ग्रामीण गरीबों को उजाड़ फेंक रही है, समूची ग्रामीण आबादी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के मकड़ जाल में फंसी पड़ी है कर्ज वसूली के उत्पीड़न से महिलाएं जान दे रही हैं ।उत्तर प्रदेश सरकार बिजली बिल मनमानी दर पर वसूली कर समूचे ग्रामीण गरीबों को गहन अन्धकार में धकेल रही है। विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन रोककर अपराध कर रही है ।  उत्तर प्रदेश महिलाओं पर यौन हिंसा, हत्या,बलात्कार के मामले मे आज भी नम्बर वन है।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कामरेड शशीकांत कुशवाहा  ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण गरीबों की इस स्थिति को उजागर न होने देने के लिए अमृत काल की स्वयंभू घोषणा करके गरीबों को खुशहाली, समृद्धि, आवास व अनाज से परिपूर्ण बताने की झूठ की आंधी चला रही है । धार्मिक उन्माद फैलाकर  संविधान धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवादी मूल्य के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है। सामाजिक न्याय की तिलांजलि दे रही है।
इसलिए ग्रामीण गरीबों के जीवन जीविका एवं बेहतरी के लिए , संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार, गरिमामय जीवन की  गारंटी के लिए संघर्ष को तेज करना होगा।
सभा में प्रमुख रूप से कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, शशिकांत कुशवाहा, योगेन्द्र भारती, राजेश बनवासी, रामप्रवेश कुशवाहा, मोती प्रधान, नन्द किशोर बिन्द, गुलाब सिंह, लालबहादुर बागी, चन्द्रावती बिन्द, मंजू गोंड, सतेन्द्र प्रजापति, आजाद यादव, श्यामप्यारी भारती, प्रमोद कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।