Skip to content

प्रस्ताव के बाद की जाएगी अग्रिम कार्यवाही- उपजिलाधिकारी

जमानियां। तहसील में मंगलवार को गरुआ मकसूदपुर हरिजन बस्ती के सैकड़ों महिलाएं पुरुष ने खुली बैठक के बाद भी आवासीय पट्टा न करने पर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।

हरिजन बस्ती के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम सभा की भूमि आबादी योग्य है और कई वर्षो से इसी भूमि पर रह रहे है। आवासीय पट्टा के लिए ग्राम प्रधान द्वारा खुली बैठक भी कराई गई थी। जिसमें ग्रामीणों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिसे अभी तक एसडीएम को पट्ट के लिए नहीं भेजा गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने बताया कि गरुआ मकसूदपुर गांव से ग्रामीण आये थे और उन लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की भूमि का आवासीय पट्टा करने के लिए आग्रह किया गया है। जिस पर ग्रामीणों को अवगत कराया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा खुली बैठक कराने के बाद पारित प्रस्ताव के आधार पर ही भूमि का आवंटन संभव है। बताया कि प्रस्ताव के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सरिता देवी,राकेश, नंद किशोर, बेचन, राम विलास, माधुरी, किरन, अनिल कुमार गौतम, प्रतिभा देवी आदि सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष शामिल रहे।