जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में 35 मरीजाें काे परामर्श एवं इलाज किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, रवि रंजन ने किया और कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई किसी न किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है।मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुन्नू डोले ने कहा कि ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, खाने के विकार और व्यसनी व्यवहार शामिल हैं। शिविर में करीब 35 मरीजों को परामर्श एवं इलाज किया गया। मौके पर डॉ रमेश रत्नाकर, डॉ प्रभात अग्रहरि, फार्मासिस्ट सुनील भास्कर ,वार्ड वाइफ मोहित, महेंद्र सिंह, पत्तू लाल आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।