Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में कॉलेज स्तरीय की तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमानियां गाजीपुर एवं हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया के संयुक्त संयोजन में किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो शास्त्री ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विभाग सह प्रचारक दीपक जी रहे। विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के प्रांत सेवा प्रमुख दिनेश चन्द्र पांडेय रहे। प्राचार्य प्रो शास्त्री ने खिलाडियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। हमें आउटडोर गेम्स को मिलकर आगे बढाने की जरूरत है। आर्चरी प्रतियोगिता में इंडिया राउंड में पुरुष वर्ग रणविजय यादव‚ विश्वजीत‚ विजय यादव महिला वर्ग में प्रियंका यादव‚ पुरस्कार नंदनी यादव को क्रमशः प्रथम‚ द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कंपाउंड प्रतियोगिता में प्रथम निशा मौर्य‚ पुरुष वर्ग में प्रथम विकास यादव द्वितीय पुरस्कार ताबिश अली को हासिल हुआ। रिर्कव राउंड में आदित्य उपाध्याय अव्वल रहे। इस प्रतियोगिता में रेफरी नीतीश सिंह, राकेश मौर्या,आदिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, महाविद्यालय के खेल प्रभारी डां संजय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने किया। इस मौके पर अखिल भारतीय परिषद गाजीपुर के विपुल‚ महाविद्यालय के खेलकूद प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह डॉ. अरूण कुमार, डॉ.अंगद प्रसाद तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।