Skip to content

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण,बंद पड़ी इमरजेंसी को हर हाल में एक मार्च तक चालू कराने का दिया निर्देश

जमानिया। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुक्रवार को सीएमओ देश दीपक पाल ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई, वार्ड, दवा स्टाक रजिस्टर, स्टोर रूम, ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे कक्ष सहित उपस्थिति पंजिका का गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा प्रसूती कक्ष व अस्पताल में फैली गंदगी को देखकर बिफर गए तथा अधीक्षक को तत्काल साफ सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था को पुख्ता करने तथा बंद पड़ी इमरजेंसी को हर हाल में एक मार्च तक चालू कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान अधीक्षक डॉ रुद्रकांत सिंह, डॉ घनश्याम कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ रविरंजन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, रोशन सिंह, अजीत सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।