जमानिया। क्षेत्र के ग्राम महली को एनएच 24 से जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क मानक के अनुरूप बनाने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क पर प्रदर्शन किया।
शासन ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क निर्माण व जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने का दावा कर रही है वही जनपद का लोक निर्माण विभाग इस नीति की हवा निकालने में व्यस्त है तथा ठेकेदार व अधिकारियों की मिली भगत से सड़क निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क का वर्षो बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। पुरानी सड़क को जेसीबी से खोदकर उसे बराबर करके उसी में पीच डालने का कार्य किया जा रहा है। कही भी नया गिट्टी नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य कराने का कोई मतलब नहीं है। कई वर्षो की जलालत झेलने के बाद सड़क पास हुआ तो ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में कोताही बरतने के कारण सभी क्षेत्रवासी भयग्रस्त है कि सड़क कुछ ही दिनों में पुनः अपने पूर्व स्थिति में न पहुँच जाय। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ठेकेदार से बात करने पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है और कार्य मानक विहीन ही चल रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा तब तक कार्य नहीं होने दिया जायेगा।
वही जेई दिनेश चन्द्र यादव ने बताया कि सड़क का मरम्मत किया जा रहा है। जहाँ-जहाँ सड़क पर गड्ढा है उसे एक लेबल में करके उस पर पीच करना है ताकि सड़क गड्ढा मुक्त हो सके। सड़क निर्माण में कोई कोताही नहीं बरतने दिया जायेगा तथा स्टीमेट के अनुसार कार्य कराया जायेगा।