Skip to content

चोरी के सामान सहित रंगेहाथ तीन लोगो को पकड़ा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के रईमाला गांव स्थित नहर पुलिया के पास से पुलिस ने शनिवार की देर रात करीब 1 बजे चोरी के समान से साथ तीन लोगो को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि देर रात पुलिस गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप चोरी का सामान लेकर जा रहा है। जिस पर घेरा बंदी कर राईमाला गांव स्थित नहर के पास से पिकप वाहन को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 100 पैकट चाय पत्ती कुल वजन 2648 किलो चोरी के माल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गण ओम प्रकाश यादव निवासी बाजार मोहल्ला उसिया, थाना दिलदारनगर, अकबर सुलेमानी ऊर्फ जुम्मन निवासी तारनबांध थाना जमानियां‚ तियरी गांव निवासी संजय सिह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव, उपनिरीक्षक आनंद कुमार भारती, हेड कांस्टेबल सुमित सिंह, हेड कांस्टेबल शुभम यादव, हेड कांस्टेबल रतन कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, कांस्टेबल कुंदन गौड़, कांस्टेबल दीपक कुमार रहे।